Business Idea : अगर आप भी अपना खुद का Business करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास बिजनेस करने के लिए बहुत अधिक पैसे नहीं है, तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं। आप रेडीमेड कपड़ों का बिजनेस कर सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप कम पैसों में भी शुरू कर सकते हैं, और इसमें प्रतिदिन आपको काफी अच्छी कमाई भी होगी।

जी हां अगर आप कपड़ों का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपके पास दुकान खोलने के लिए अधिक पैसे नहीं है, तो आप यह रेडीमेड कपड़ों का बिजनेस ठेले, फुटपाथ या किराए की छोटी सी जगह पर भी शुरू कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आपको इस बिजनेस को शुरू करने और चलाने के लिए किन तरीकों का सहारा लेना पड़ेगा।

क्या है ये Business Idea, कैसे करें इसकी शुरुआत

अगर आप भी रेडीमेड कपड़ों (readymade garments) का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको यह निर्धारित करना होगा, कि आप अपनी दुकान पर कौन-कौन से कपड़े बेचना चाहते हैं। जैसे कि आप पुरुष के कपड़े रखेंगे या महिलाओं के। बच्चों के कपड़े रखेंगे यह सभी प्रकार के। इसके बाद फिर बाजार जाकर आपको यह पता करना होगा, कि कौन-कौन से कपड़ों की डिमांड अधिक है और वह किस कीमत पर हमें मिल सकते हैं। फिर आपके पास अगर दुकान खोलने के लिए अधिक पैसे नहीं है, तो आप एक ठेला किराए पर खरीद लें।

ठेले पर कपड़े बेचने से आपको सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आप अलग-अलग जगहों पर जाकर अपने माल की बिक्री कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आप अपने ठेले पर कपड़े सजाने के लिए कुछ हैंगर और डमी भी रख सकते हैं। जिससे आपका बिजनेस देखने में अच्छा लगे और दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित कर सके।

कहां से खरीदें रेडीमेड कपड़े

आप अपने ठेले पर रेडीमेड कपड़े बेचना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको किसी नजदीकी थोक बाजार में जाकर कपड़ों का रेट पता करना चाहिए और वहीं से आप माल खरीद सकते हैं। दिल्ली के गांधीनगर और मुंबई के क्राफर्ड मार्केट जैसे थोक बाजारों में आपको बहुत ही सस्ते और किफायती दामों पर कपड़े मिल जाएंगे। इसके साथ-साथ अगर आप ऑनलाइन कपड़ों की खरीदारी करना चाहते हैं, तो आपको IndiaMart और Udaan जैसे पोर्टल पर भी कई जबरदस्त ऑफर मिलेंगे।

इसके अतिरिक्त आप अपने शहर के छोटे कपड़ा व्यापारियों से भी इस बात को लेकर संपर्क कर सकते हैं।

कहां लगांए ठेला और दुकान

आप अपने कपड़ों के ठेला और दुकान लगाने के लिए किसी ऐसी जगह का चयन करें, जहां काफी भीड़ भाड़ रहती हो, और लोगों का आना-जाना अधिक मात्रा में हो। जी हां आप अपना ठेला या दुकान बाजार ,बस स्टैंड, रेलवे स्टैंड या ऑफिस के आसपास के इलाकों में लगा सकते हैं। इसके साथ-साथ अगर आप फुटपाथ पर कपड़े बेचना चाहते हैं, तो आपको ऐसी जगहों का चयन करना होगा, जहां भीड़ भाड़ वाला इलाका हो‌।

लेकिन ठेले पर कपड़े बेचने से आपको अधिक फायदा होगा। जी हां आप यह ठेला मेला, बाजार और त्योहारों के समय अलग-अलग जगहों पर लेकर जा सकते हैं।

कितना आएगा खर्चा

आपको एक ठेले की खरीदारी करने में लगभग 2000 से लेकर ₹5000 तक का खर्चा आएगा। अगर आप इसे किराए पर लेते हैं तो आपको 500 से लेकर 1000 रुपए प्रतिमाह किराया देना होगा। आप अपनी दुकान के लिए कपड़े खरीदना चाहते हैं, तो आपको पहला स्टाक खरीदने में लगभग 20,000 से लेकर ₹30,000 तक खर्च करने होंगे, जिसमें आप लगभग 500 से लेकर 1000 तक के कपड़े खरीद सकते हैं।

इसके साथ-साथ आपको हैंगर और सजावट के लिए भी 500 से 1000 रुपए तक की लागत लगानी होगी। कुल मिलाकर अगर आकलन किया जाए तो आपको यह बिजनेस शुरू करने में 25,000 से लेकर ₹40,000 तक की आवश्यकता पड़ेगी।

कितनी होगी कमाई

आपको रेडीमेड कपड़ों का बिजनेस शुरू करने में काफी अच्छा फायदा मिल सकता है‌। जी हां अगर आपने थोक बाजार से सस्ते कपड़े खरीद कर उन्हें 50% से लेकर 100% तक के मुनाफे पर बेच दिया है, तो आपको काफी अच्छा फायदा मिलेगा‌। जी हां उदाहरण के रूप में अगर आपने एक शर्ट ₹200 में खरीदी और इस शर्ट को 400 से ₹500 में बेच दिया, इसके साथ-साथ आप रोज 20 से 30 कपड़े तो बेंचते ही होंगे, तो आपकी कमाई 2000 से ₹3000 के आसपास आराम से हो जाएगी।

आप प्रति महीने 60,000 से लेकर 90,000 रुपए तक आसानी से कमा लेंगे, और आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। इस तरह से आप अपने कम पैसों में यह रेडीमेड कपड़ों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। और न सिर्फ बिजनेस बल्कि इससे आपकी आमदनी में भी काफी बढ़ोतरी होगी। यह ऐसा काम होता है जिसे किसी के द्वारा भी किया जा सकता है, और धीरे-धीरे समय के साथ यह बढ़ता रहता है । समय के साथ-साथ आप अपने इस बिजनेस को बड़े लेवल पर भी शुरू कर सकते हैं।

Read More : Business Idea : मात्र 15000 की लागत पर शुरू करे ये बिजनेस, कमायें 30 से 40 हजार तक महीना