Business Idea : आजकल भारत में बिजनेस का स्कोप बढ़ता ही जा रहा है, जिसे देखो वही अपना खुद का बिजनेस बनाने का सोच रहा है। अधिकतर लोग तो ऐसे हैं जोकि सर्विस के साथ-साथ पार्ट टाइम बिजनेस भी कर रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताएंगे, जिसमे आपको अच्छा फायदा होगा।
जी हां यहां जिस बिजनेस के बारे में बात हो रही है वह है "पेट केयर का बिजनेस" (Pet Care Service) यह एक ऐसा बिजनेस है जो मौजूदा समय में बहुत अधिक चर्चाओं में छाया हुआ है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं आइए जानते हैं विस्तार से।
कैसे करें पेट केयर का Business
अगर आप भी डॉग या कैट लवर हैं, तो आपके लिए हम एक बेहतर बिजनेस (Pet Care Service) लेकर आए हैं। जी हां अगर आपको जानवरों की देखभाल और उनके साथ समय बिताना पसंद है, तो आप डॉग - कैट और अन्य जानवरों की देखभाल करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। वर्तमान समय में यह बिजनेस बहुत अधिक चर्चाओं में छाया हुआ है।
Business में रिसर्च आवश्यक
किसी भी Business को करने के लिए रिसर्च बहुत आवश्यक होती है। अगर आप भी "पेट केयर" का बिजनेस करना चाहते हैं, तो इसे शुरू करने से पहले आपको इसके विषय में पूरी जानकारी अवश्य लेनी होगी। जी हां आपको यह पूरी तरह से जान लेना होगा, कि आपकी एरिया में "पेट केयर" चलने वाले लोगों की संख्या कितनी है, और इस सर्विस की आपकी एरिया में कितनी आवश्यकता है उसके बाद आपको इस बात का चयन करना होगा कि आप किस प्रकार का पेट केयर बिजनेस (Pet Care Service) शुरू करना चाहते हैं।
इसके लिए आपको मार्केट की सही जानकारी होना भी बहुत आवश्यक है, तभी आप अपने इस Business को आगे बढ़ा सकते हैं।
सर्विस का करें सही चयन
अगर आप पेट केयर सर्विस (Pet Care Service) का Business करना चाहते हैं, तो इसके कई ऑप्शन आपके सामने मौजूद है। आपको अपने हिसाब से इनमें से सही विकल्प का चयन करना होगा। जी हां आपको यह बात ध्यान में रखनी होगी कि आप किस तरह के पालतू जानवर का अच्छे से ध्यान रख सकेंगे। फिर आपको वैसे ही कुत्ते, बिल्ली या पक्षियों में से किसी का चयन करना होगा।
इसके अतिरिक्त आप अलग-अलग सर्विसेज भी प्रदान कर सकते हैं, जिनमें से कुत्ते को टहलाने, नाइट बोर्डिंग, फूड एंड मेडिसिन सर्विसेज के नाम भी शामिल है। इसके साथ-साथ आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आप अपने इस काम के बदले में कितना चार्ज करेंगे। इन सब बातों को ध्यान में रखकर आप अपने बिजनेस को बेहतर बना सकते हैं, और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
कितना आएगा खर्च
अब प्रश्न उठता है कि इस बिजनेस (Pet Care Service) की शुरुआत करने में आपको कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा। अगर आप अपना यह Business किसी दुकान को लेकर शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी। लाइसेंस के लिए आपको आवेदन भी करना होगा। लाइसेंस लेने के लिए आपको ₹5000 देने पड़ेंगे। कोई भी लाइसेंस दो सालों के लिए ही वैलिड होता है। आपको अपनी जरूरत और सहूलियत के हिसाब से खर्च को सेट करना होगा, क्योंकि इन्वेंटरी की शुरुआत में आपका खर्चा 82,000 से लेकर 8,20,000 तक हो सकता है।
मार्केटिंग और विज्ञापन
कोई भी Business मार्केटिंग और विज्ञापन के बिना नहीं चल सकता। जी हां किसी भी बिजनेस की जितनी अच्छी मार्केटिंग होगी उतना ही अच्छा वह बिजनेस चल पाएगा। जी हां आपको अपने बिजनेस (Pet Care Service) की मार्केटिंग और विज्ञापन के लिए भी 41,000 से लेकर 1,64,000 रूपए खर्च करने पड़ सकते हैं। इसके साथ-साथ बिजनेस परमिट और लाइसेंस की लागत भी 4,100 से लेकर 41,000 तक आ सकती है। इसका निर्धारण आपकी सर्विस के हिसाब से किया जाएगा।
स्पेस और स्टाफ
जानवरों की देखभाल करना बच्चों की देखभाल करने जैसा ही होता है। जी हां इसी बात को ध्यान में रखते हुए आपको जगह के साथ-साथ कुछ लोगों की भी आवश्यकता पड़ेगी, जो आपके बिजनेस में आपकी सहायता कर सकें। जी हां किसी भी पेट केयर(Pet Care Service) को अच्छे से चलाने के लिए आपको 3 से 5 लोगों की आवश्यकता अवश्य पड़ेगी। बिना लोगों के सहयोग के आप अपना पेट केयर नहीं चला सकते हैं। इसके साथ-साथ चाहे कोई भी जानवर क्यों ना हो उन्हें घूमाने और खेलने के लिए पर्याप्त जगह की भी आवश्यकता पड़ेगी ही।
सोशल मीडिया का करें प्रयोग
अगर आप अपने बिजनेस (Pet Care Service) को आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आपको सोशल मीडिया पर भी फोकस करना होगा। आज के समय सोशल मीडिया ऐसा साधन होता है जिससे आप आसानी से अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं। लोगों को अपने बिजनेस के बारे में बहुत सी जानकारियां भी दे सकते हैं ।इससे आपका बिजनेस तेजी से आगे बढ़ेगा भी और आपको अच्छी खासी कमाई भी होगी।