Business Idea : आज यहां हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको सिर्फ पांच लोगों की टीम बनानी है। जी हां इन पांच लोगों की टीम को पहले क्वार्टर में ही 5 लाख रुपए महीने की कमाई शुरू हो जाएगी। इसके बाद धीरे-धीरे उनकी कमाई तो बढ़ती चली जाएगी लेकिन उन्हें काम उतना ही करना होगा। बस फर्क इतना होगा कि आपकी कीमत बढ़ती चली जाएगी। आइए जानते हैं आगे।
बेहतर बिजनेस के अवसर
आज यहां आपको एक ऐसे बेहतर Business Idea के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको बहुत अधिक मेहनत नहीं करनी होगी। बस पांच लोगों की टीम बनाकर आसानी से आप यह बिजनेस शुरू कर सकते है। जी हां किसी भी कंपनी के लिए उसका LOGO बहुत ही अनिवार्य माना जाता है। न सिर्फ कंपनी बल्कि प्रोडक्ट के लिए भी LOGO बहुत महत्वपूर्ण साबित होता है। क्योंकि एक LOGO ही ऐसा होता है। जिससे किसी कंपनी को न सिर्फ उसकी पहचान बल्कि प्रोडक्ट को भी असली पहचान मिलती है। LOGO के कारण ही लोगों में प्रोडक्ट की सेल के प्रति रुचि बढ़ती है।
यहां तक की कई बार तो ऐसा दिखाई देता है कि कंपनी के LOGO के अंदर छिपी क्रिएटिविटी को देख बड़े-बड़े इन्वेस्टर उससे प्रभावित हो जाते हैं। और बिजनेस स्टार्टिंग के लिए फंड की व्यवस्था भी हो जाती है। किसी भी प्रकार के बिजनेस को शुरू करने के लिए उसके LOGO का खास महत्व होता है, लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत आती है लोगों की डिजाइनिंग करवाने में। क्योंकि यह काम अधिकतर फ्रीलांसर के द्वारा किया जाता है। उनके साथ हमेशा एक रिस्क फैक्टर बना रहता है, कि क्या पता कब कोई ऐसी सिचुएशन पैदा हो जाए, और अंतिम चरणों पर यह पता चले कि इस LOGO की डिलीवरी नहीं हो पाएगी।
दूसरों से हटकर होगा यह काम
चाहे कोई भी बिजनेसमैन हो या कंपनी उसे अपनी सेवाओं को आउटसोर्स कराने में कोई दिक्कत नहीं होती। लेकिन उसे इस बात की गारंटी चाहिए कि उसका काम सही और निर्धारित समय पर पूरा हो जाएगा। आप LOGO की इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए बिजनेस LOGO लैब की शुरुआत कर सकते हैं। जी हां इस लैब की शुरुआत करने में आपको छोटी सी टीम के साथ काम शुरू करना होगा। कंपनी भी आप पर विश्वास करेगी कि अगर एक व्यक्ति समय पर उपस्थित नहीं है तो दूसरा तो उसकी जगह पर काम कर रहा है।
इस दौरान सबसे बड़ी बात यह है कि लैब में न सिर्फ डिजाइनिंग बल्कि रिसर्च भी आसानी से हो जाती है। कंपनी में क्लाइंट कंपनी और प्रोडक्ट सभी को ध्यान में रखते हुए कंपनी का LOGO डिजाइन किया जाता है
कहां से मिलेगा इतना काम
अब आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा, कि आखिर आपको इतना सारा काम कहां से मिल सकेगा। जी हां तो इस बात का सॉल्यूशन भी आपके पास ही है। FIVERR और ऐसी ही 25 से अधिक वेबसाइट है, जहां से फ्रीलांसर को यह काम उपलब्ध होता है। आपको भी LOGO का काम वहीं से कलेक्ट करना होगा। जिसके चलते आप अपनी सेवाओं को वर्ल्डवाइड कर सकते हैं।
फिर चाहे आप दुनिया के किसी भी कोने में क्यों ना बैठे हो आपका और आपकी टीम के टैलेंट का पूरा मूल्यांकन आसानी से हो सकेगा। अगर आपको खुद पर और अपनी क्रिएटिविटी पर पूरा विश्वास है तो आप इस काम की शुरुआत अभी से कर सकते हैं।
विद्यार्थियों के लिए बेहतर Business Idea
यह बिजनेस छात्र और प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आसानी से कर सकते हैं। बस यह उन पर डिपेंड करता है कि उन्हें कितना काम लेना है। पढ़ाई के अतिरिक्त आपके पास जितना समय शेष रहता है उतने समय में आप इस काम को आसानी से कर सकते हैं। बस आपको सिर्फ पांच लोगों का ग्रुप ही बनाना है, और सबको बराबर बराबर फायदा भी होगा।
महिलाओं और रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए बेहतर Business Idea
भारतीय महिलाओं के लिए यह Business Idea बहुत ही बेहतर साबित हो सकता है। जी हां, इस बिजनेस में महिलाओं को अपनी क्रिएटिविटी का खुलकर इस्तेमाल करना है। जितनी अच्छी क्रिएटिविटी होगी उतना ही अच्छा पैसा। महिलाएं इस बिजनेस के साथ अपने घर को भी संभाल सकती हैं, और अच्छी खासी कमाई भी कर सकती हैं। महिलाओं के साथ-साथ सेवा निवृत शासकीय कर्मचारियों को भी इस बिजनेस मैं बहुत लाभ हो सकता है।
यह बिजनेस एक लो इन्वेस्टमेंट और हाई रिटर्न बिजनेस है, जिसमें आपको सिर्फ एक लैब ही बनानी है। बस आपको अपनी टीम हायर करनी होगी और इस काम में लग जाना होगा। यह काम आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा।
भारत का फायदेमंद Business Idea
अगर आप इस बिजनेस को करने में इंटरेस्टेड हैं, तो FIVERR पर एक LOGO डिजाइन करने के लिए आपको कम से कम ₹500 मिलते हैं। अगर आपने इसी बात को बेस बनाकर अपने Business Idea की शुरुआत कर ली, तो धीरे-धीरे आपकी प्रैक्टिस भी होती रहेगी और आपको सर्वाइकल जैसी कोई प्रॉब्लम भी नहीं होगी। जब आपके अंदर थोड़ा कॉन्फिडेंस और एक्सपीरियंस आ जाए, तो फिर आप अपने काम को बढ़ा भी सकते हैं, जिसके लिए आपको एक लैब बनानी होगी। अगर आपने इस काम को अच्छे से मेंटेन कर लिया तो आपको करोड़ो तक की कमाई आसानी से हो सकती है।