FOOD CART : यहां जिस बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में हम बात कर रहे हैं, वह बहुत ही बेहतरीन बिजनेस है। जी हां यह बिजनेस आइडिया सिर्फ दिल्ली, मुंबई ही नहीं बल्कि भारत के कई शहरों में भी बहुत अधिक पसंद किया जा रहा है। इस बिजनेस में आपको दिनभर कोई काम नहीं करना है बस सिर्फ सुबह के समय ऑफिस खुलने से पहले मात्र 4 घंटे अपना समय देना होगा।

जब सरकारी छुट्टी होगी तो आप भी छुट्टी का आनंद उठा सकेंगे। यानी महीने में चार छुट्टियां तो बनती ही है, और भी कई छुट्टियां आपको मिल ही जाएंगी। इन सब के बाद भी आप इस बिजनेस को करके ₹1लाख तक आसानी से कमा सकते हैं। आइए जानते है कौन सा है यह बिजनेस प्लान।

बेहतर है FOOD CART का बिजनेस प्लान

आपको यह बिजनेस शुरू करने के लिए कोई खास निवेश भी नहीं करना होगा। जी हां आप इस बिजनेस को Immunity Business Bowl के नाम से शुरू कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आपको इस बिजनेस में क्या-क्या करना होगा, और क्या-क्या सामान की आवश्यकता पड़ेगी।

1) अगर आप इम्यूनिटी बूस्टर बाउल का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपको सुबह जल्दी उठकर थोक मंडी जाना होगा। जहां पर आपको सिर्फ सलाद वाली हरी सब्जियों और मौसमी फल की खरीदारी करनी होगी।

2) उदाहरण के रूप में आप₹100 मिनिमम प्राइस रख लीजिए।

3) आपको थोक मंडी से सिर्फ वही फल और सलाद खरीदने होंगे जो आपको ₹100 किलो तक के रेट में उपलब्ध हो जाए।

4) इसके साथ-साथ आपको ग्रीन कलर के Food Cart का भी इंतजाम करना होगा।

5) सलाद और फल काटने के लिए आपके पास सभी प्रकार के चॉपर्स उपलब्ध होने चाहिए।

6) इसके साथ-साथ आपको एक बड़े से Bowl का इंतजाम करना होगा, जिसमें ढाई सौ ग्राम कटे हुए फल और सलाद आराम से आ जाए।

7) अब आपको जो फल और सलाद अपने खरीदे हैं, उनकी चॉपिंग करनी होगी।

8) इसके साथ-साथ आप इस दौरान जो डस्टबिन रखें वह पारदर्शी रखें, ताकि लोग यह देख सके कि आप फल और सब्जी की किस प्रकार से सफाई करते हैं।

9) आप इस दौरान अपने कटे हुए फल और सलाद को Food Cart में अलग-अलग Bowl में सजाकर रख दीजिए।

10) इसके साथ-साथ स्वादानुसार चटनी, अचार, नमक और सभी प्रकार के अलग-अलग मसाले भी रखने होंगे।

11) आप इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ग्राहक को ₹100 में एक Bowl देंगे, तो ग्राहक अपनी इच्छा अनुसार उसे जो फल और सलाद पसंद होंगे वह अपने BOWL में रख लेगा और आपको आपके पैसे भी दे देगा।

इस प्रकार आपके इस बेहतर बिजनेस प्लान से सुबह के समय बहुत से लोगों को हेल्दी ब्रेकफास्ट मिल जाएगा। इसके साथ-साथ अधिकतर ऑफिस जाने वाले लोग तो रोज ही आपकी शॉप पर आने लगेंगे। इस बिजनेस प्लान से लोगों की बॉडी इम्यूनिटी भी बढ़ेगी, और ऐसे लोग जिनके घर पर सुबह ब्रेकफास्ट नहीं बन पाता वह खुद तो आएंगे ही इसके साथ-साथ अपने दोस्तों और मेहमानों को भी ला सकते हैं। बस आपको अपने Food Cart और Bowl को इस तरह से रखना होगा ताकि उसमें से हर समय ताजगी और शुद्धता का एहसास हो सके।

विद्यार्थियों के लिए बेहतर बिजनेस प्लान

यह बिजनेस विद्यार्थियों के लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है। जी हां अगर उनके पास कॉलेज का कुछ समय भी बचता है, तो वह इस बिजनेस को आराम से शुरू कर सकते हैं। इसमें इन्वेस्टमेंट बहुत कम है और पब्लिक को आपके सलाद और फल बहुत ही पसंद आएंगे। बस आपको चैपिंग अच्छे से करनी होगी, क्योंकि ग्राहकों पर चैपिंग मशीनों का खास प्रभाव पड़ता है।

महिलाओं के लिए बेहतर बिजनेस प्लान

महिलाओं के लिए यह बिजनेस प्लान बहुत ही बेहतर साबित हो सकता है। वह घर पर रहकर आराम से फूड प्रोडक्ट का काम कर सकती हैं। जी हां अपने हाथों से चैपिंग किए हुए फल और सलाद अगर वह पेश करेंगी तो लोगों का पूरा दिन अच्छा-अच्छा बीतेगा ,और इसके साथ वह अपने घर को भी देख सकती हैं।

रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए बेहतर बिजनेस प्लान

सेवानिवृत्ति शासकीय कर्मचारी फूड चैपिंग के बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं। जी हां वह इसमें बेहतर इन्वेस्ट कर अपना Food Cart शुरू कर सकते हैं। इसके साथ-साथ वह इसे बड़े लेवल पर पार्टनरशिप प्रोग्राम के साथ भी चला सकते हैं। इसमें इन्वेस्ट आपको करना होगा और संचालन अन्य व्यक्तियों द्वारा किया जाएगा।

इसके साथ-साथ आप शहर के ऐसे ऑफिस और बैंक पर अपना Food Cart बना सकते हैं, जहां अधिक कर्मचारियों के मिलने की संभावना हो, वही आप अपना Food Cart खोल सकते हैं।

भारत के लिए बेहतर बिजनेस प्लान

यह बिजनेस प्लान भारत के लिए बहुत ही बेहतर बिजनेस प्लान साबित होगा। जी हां चैपिंग, चटनी, नमक, मसाला इत्यादि की लागत निकालने के बाद, इसके साथ-साथ फल और सलाद के खर्चों को निकालते हुए भी आप 200 का माल 400 में आसानी से बेच सकते हैं।

इसलिए आपका डबल मुनाफा तो कहीं गया ही नहीं। अगर आपने 200 Bowl की रोज सेल कर ली, तो आराम से छुट्टी निकालने के बाद भी आपको तगड़ा मुनाफा होगा। और आपका यह बिजनेस काफी तेजी से चल पड़ेगा।

Read More : AI : मुकेश अंबानी का बिजनेस में नया प्लान, सरकार के AI प्लान की लिस्ट में जिओ देगा अब अमेरिकन कंपनी को टक्कर