BSNL : सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने नए LOGO को लांच कर दिया है। इसके साथ-साथ BSNL ने बताया कि यूजर्स को बेहतर इंटरनेट देने के लिए कंपनी ने तीन नए पिलर की पेशकश की है। ये है, सिक्योरिटी, अफार्डेबिलिटी और रिलायबिलिटी। इन तीन पिलर्स के लिए कंपनी की तरफ से आज 7 नई सर्विसेज की घोषणा की गई है।

जिनमे स्पैम-ब्लॉकिंग सॉल्यूशन (Spam Blocking Solution), वाई-फाई रोमिंग सर्विस (Wi-Fi Roaming Service), इंटरनेट टीवी, डायरेक्ट-टू-डिवाइस सर्विसेज सम्मिलित है। बीएसएनएल ने कहा की कंपनी का यह लोगों भरोसा मजबूती और देश भर में पहुंच का प्रतीक है।

BSNL का फाइबर इंटरनेट ग्राहकों के लिए वाई-फाई रोमिंग सर्विस

भारतीय टेलीकॉम भारत संचार निगम लिमिटेड की तरफ से फाइबर इंटरनेट ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नेशनल वाई-फाई रोमिंग सर्विस की शुरुआत की गई। जी हां बीएसएनल का मुख्य उद्देश्य यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ देना है। अब बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के यूजर्स बीएसएनल हॉटस्पॉट पर हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का लाभ उठा सकेंगे।

न्यू फाइबर बेस्ड टीवी सर्विस

टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की तरफ से न्यू फाइबर बेस्ट टीवी सर्विसेज की पेशकश की गई है, जिसमें यूजर्स के लिए 500 से अधिक लाइव टीवी चैनल और पे टीवी ऑप्शन शामिल है। इसका मुख्य लक्ष्य फाइबर इंटरनेट ग्राहकू को बिना किसी एडीशनल कॉस्ट के लिए सुविधा उपलब्ध करना है।

सिम कार्ड खरीदने और अपग्रेड करने के लिए कियोस्क

टेलीकॉम कंपनी BSNL का मुख्य उद्देश्य ऑटोमेटेड कियोस्क के माध्यम से अपने सिम कार्ड का मैनेजमेंट आसन करना है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कियोस्क लोगों को 24 X 7 बेसिस पर आसानी से अपना सिम कार्ड खरीदने, अपडेट करने या स्विच ऑफ करने में सहायता प्रदान करेगा।

डायरेक्ट टू डिवाइस सर्विस लॉन्च

टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने दूर दराज के क्षेत्रों तथा ग्रामीण इलाकों तक इंटरनेट सुविधा पहुंचाने के लिए भारत का पहला डायरेक्ट टू डिवाइस (डी2 टी) कनेक्टिविटी सॉल्यूशन की पेशकश की है, जोकि सेटेलाइट और मोबाइल नेटवर्क को ब्लेंड करता है।

स्पैम - ब्लॉकिंग सॉल्यूशन

टेलीकॉम कंपनी BSNL ने ऑटोमेटिकली फिशिंग अटेंप्ट और मैलेशियस SMS को रोकने के लिए स्पैंम‌ - ब्लॉकिंग सॉल्यूशन लॉन्च कर दिया है। BSNL का स्केलेवल, सुरक्षित नेटवर्क संकट के दौरान सरकार और राज्य एजेंसियों के लिए भारत का पहला गारंटीड एन्क्रिप्टेड कम्यूनिकेशन डिजास्टर रिस्पांस के लिए काम करेगा। इसके अतिरिक्त यह किसी भी इमरजेंसी में कवरेज बढ़ाने के लिए ड्रोन आधारित और बैलून आधारित सिस्टम है।

यह सर्विसेज भी हुई लॉन्च

टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने सी - डैक के साथ साझेदारी कर खनन कार्यों के लिए विश्वसनीय फास्ट 5G कनेक्टिविटी की शुरुआत की, जोकि नेटवर्क अंडरग्राउंड और बड़े ओपन पिट माइंस में हाई स्पीड और लो लेटेंसी कंडक्टिविटी प्रदान करेगी। इसके साथ-साथ कंपनी में पब्लिक प्रोटेक्शन और डिजास्टर रिलीज सॉल्यूशन और माइनिंग ऑपरेशंस के लिए प्राइवेट 5G नेटवर्क लॉन्च किया है।

READ MORE : Jio : Jio का सबसे अनोखा सस्ता प्लान, 200 से भी कम में पांए अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ कालिंग और बहुत कुछ