Bollywood Top Actress Net Worth : बॉलीवुड (BOLLYWOOD) में कई ऐसी जानी मानी अभिनेत्रियां (ACTRESS) हैं, जिन्हें उनके लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए नहीं बल्कि सादगी के लिए पसंद किया जाता है। जी हां उन्हें उनके लग्जरी लाइफ स्टाइल से अधिक सुकून सिंपल लाइफ स्टाइल जीने में आता है। उनकी सादगी ही उनकी सबसे बड़ी पहचान है। करोड़ों की जायदाद की मालकिन होने के बाद भी यह एक्ट्रेस सादगी से अपना जीवन यापन करती हैं।
आज इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड (BOLLYWOOD) की एक ऐसी ही अभिनेत्री (ACTRESS) के बारे में बताएंगे, जो फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म मेकर की पत्नी तो है ही, खुद भी अपनी एक फिल्म के लिए करोड़ों में कमाई करती है। इन सबके बावजूद उन्हें सिंपल जिंदगी जीना बहुत अच्छा लगता है।
जी हां इतनी बड़ी जायदाद की मालकिन होने के बाद भी यह एक्ट्रेस किराए के घर में रहती है। वह अपने लाइफस्टाइल को लेकर बहुत अधिक सुर्खियों में रहती हैं। फैंस भी उन्हे उनकी सादगी के लिए बहुत पसंद करते हैं। आइए जानते हैं आखिर यह एक्ट्रेस कौन है।
कौन है BOLLYWOOD की यह एक्ट्रेस
बॉलीवुड (BOLLYWOOD) में कई ऐसी जानी-मानी एक्ट्रेस है जिनकी काफी बेहतर नेटवर्थ है। वह अक्सर अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपनी एक फिल्म से करोड़ों रुपए कमाती है, लेकिन आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करेंगे, जो करोड़ों की मालकिन होने के बावजूद भी किराए के घर में अपना गुजारा करती हैं। आखिर कौन है यह एक्ट्रेस जिन्हें उनकी सादगी के लिए जाना जाता है।
हिंदी सिनेमा जगत की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार यह एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि 'विद्या बालन' है, जिन्होंने हिंदी सिनेमा जगत को कई बड़ी हिट और सुपरहिट फिल्में दी है।
BOLLYWOOD पर करती है राज
विद्या बालन (VIDYA BALAN) ने 1995 में टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह सबसे पहले टेलीविजन सीरियल 'हम पांच' में नजर आई थी। इसके बाद साल 2003 में बंगाली फिल्म 'भालो थेको' से अपना पदार्पण किया था। उन्होंने साल 2005 में आई फिल्म 'परिणीता' से बॉलीवुड (BOLLYWOOD) में कदम रखे। अपने इतने सालों से अधिक करियर में वह 40 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी है, जिनमें उनकी कई फिल्में हिट और सुपरहिट साबित हुई।
करोड़ों में है कमाई
विद्या बालन (VIDYA BALAN) खुद एक बड़ी एक्ट्रेस तो है ही, उनके पति भी बड़े प्रोड्यूसर हैं। विद्या बालन अपनी एक फिल्म का 8 -14 करोड़ लेती है। इसके अतिरिक्त वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी एक करोड़ रु.से अधिक की कमाई करती है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक विद्या बालन 136 करोड़ रुपए की मालकिन है, लेकिन फिर भी उन्हें किराए के घर में रहना पसंद है।
तगड़ी फैन फॉलोइंग
विद्या बालन (VIDYA BALAN) ने एक से बढ़कर एक कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत अधिक है। बड़ी एक्ट्रेस होने के बाद भी वह किराए के घर में रहती हैं क्योंकि उनका कहना है कि सपनों का घर खरीदना किस्मत पर निर्भर करता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आखिर उनका किराए के घर में रहने का क्या कारण है।
किराए के घर में रहने का अहम कारण
विद्या बालन (VIDYA BALAN) इतनी बड़ी बॉलीवुड (BOLLYWOOD) की एक्ट्रेस होने के बावजूद भी किराए के घर में रहती हैं, क्योंकि उनका कहना है कि घर खरीदना किस्मत पर निर्भर होता है। आखिर ऐसा क्या कारण रहा जिसके चलते वह आज भी किराए के घर में रह रही है।
जी हां इसके पीछे उन्होंने बताया कि अब से लगभग 15 साल पहले वह अपनी मां के साथ एक घर की तलाश कर रही थी। वह चाहती थी की चेंबूर से लंबे सफर से बचने के लिए उन्हें बांद्रा या जुहू में ही उनके काम के पास घर मिल जाए।
जी हां उन्हें घर मिल भी गया लेकिन यह उनके बजट से बाहर था, तभी उनकी मां ने घर खरीदने के लिए विद्या को ईएमआई मैनेज करने की सलाह दी। विद्या ने बताया कि उन्होंने घर तो खरीद लिया और जब उन्होंने उस घर में प्रवेश किया तो उन्हें ऐसा प्रतीत हुआ कि मानो यह घर मेरा ही है। विद्या ने आगे बताया कि जब फिल्म निर्माता निर्देशक सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ उनकी शादी हुई तो उस समय उन्हें एक नए घर की तलाश थी।
पति संग किराए के घर में खुश है विद्या
बॉलीवुड (BOLLYWOOD) की हसीना विद्या बालन ने आगे बताया की शादी के बाद उन्होंने लगभग 25 घर देखें, लेकिन उनमें से कोई भी दोनों को पसंद नहीं आया। आखिर में उन्हें एक ऐसा घर मिल गया, जो दोनों ही लोगों को भा गया, लेकिन यह घर किराए पर था। विद्या बालन ने आगे बताया कि हालांकि शुरुआत में उन्हें किराए का घर लेने का बिल्कुल भी मन नहीं था, क्योंकि उनका सोंचना था कि क्या हमेशा किराए के घर में ही रहेंगे।
इसके बाद उन्होंने और भी कई घर देखे, लेकिन उन्हें कोई भी घर पसंद नहीं आया। फिर आखिर में वह उस घर की तरफ वापस लौटी जो उन्होंने पहले पसंद किया था और फैसला किया कि अब वह इसी घर में किराए पर रहेंगे।
विद्या बालन का वर्क फ्रंट
विद्या बालन बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood- INDUSTRY) की जानी-मानी अभिनेत्री है, जिनकी टोटल नेटवर्थ लगभग 136 करोड़ रुपए है। इसके बावजूद भी उन्होंने किराए के घर पर रहना ही पसंद किया। वहीं उनके वर्कफ्रंट की बात की जाए तो जल्द ही विद्या कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी के साथ 'भूल भुलैया 3' में नजर आएंगे। उनकी यह फिल्म इसी साल दीवाली पर रिलीज हो रही है।
अभी हाल ही में उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 3' का टीजर लॉन्च हुआ है, जिसमें विद्या बालन का पहले से अधिक खूंखार रूप देखने को मिला। उनके इस लुक की लोगों ने बहुत अधिक सराहना की है, विधा अपनी फिल्म को लेकर बहुत अधिक एक्साइटेड है।