Bianca Censori: सोमवार 3 फरवरी को लॉस एंजेलिस में ग्रैमी अवॉर्ड्स आयोजित किया गया। इस दौरान संगीत जगत से जुड़े दुनियाभर के दिग्गज मौजूद थे। बियॉन्से समेत कई आर्टिस्ट को संगीत के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे उत्कृष्ठ सम्मान ग्रैमी अवॉर्ड्स दिया गया। हालांकि यह इवेंट सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट की वाइफ बियांका सेंसरी (Bianca Censori) के चलते।
दरअसल उन्होंने ग्रैमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर बिना कपड़ों के पोज दिया। इसको लेकर जमकर बवाल मचा। मामला यहां तक पहुंचा कि पुलिस को उन्हें कार्यक्रम से बाहर निकालना पड़ा। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से पूरी बात जानने वाले हैं।
Bianca Censori: बिना कपड़ों के पहुंची कान्ये वेस्ट की वाइफ

2025 ग्रैमी अवॉर्ड्स कई कारणों से सुर्खियों में रहा। इनमें से एक वजह थीं फेमस आर्टिस्ट कान्ये वेस्ट की बीवी बियांका सेंसरी, जो अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर खूब ट्रोल हुईं। दरअसल बियांका इस बड़े इवेंट में एक फ्लफी बलैक गाउन पहनकर पहुंची। हालांकि जैसे ही वह रेड कार्पेट पर आईं, उन्होंने वहां मौजूद तमाम फोटोग्राफर के सामने वो गाउन उतार दिया।
बियांका ने गाउन के नीचे एक पारदर्शी कपड़ा पहन रखा था। हालांकि यह कपड़ा उनके शरीर को किसी भी तरह से ढकने में नाकाम रहा। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब कान्ये वेस्ट की पत्नी ने इस तरह की पोशाक पहनी हो। पहले भी उनकी कई सारी तस्वीरें आ चुकी हैं, जिनमें वह ट्रांसपैरेंट ड्रेस में नजर आईं।
Bianca Censori: पुलिस ने ग्रैमी अवॉर्ड्स से निकाला बाहर
बियांका सेंसरी (Bianca Censori) की पोशाक को लेकर इतना हंगामा हुआ कि मजबूरन पुलिस को उन्हें गैमी अवॉर्ड्स 2025 से बाहर निकालना पड़ा। सोशल मीडिया पर लोग इस पूरे वाकये पर अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
https://x.com/destapandolose1/status/1886198532916363672
Read More Here: