Best Mutual Funds Ideas : मौजूदा समय में म्युचुअल फंड (MUTUAL FUNDS) के बारे में तो सभी लोग जानते ही होंगे। जी हां लोग म्युचुअल फंड के प्रति इतने अधिक इंटरेस्टेड हैं, कि उसमें काफी बड़े पैमाने पर पैसा लगाने के लिए तैयार हो जाते हैं। पर आज भी ऐसे बहुत से परिवार हैं जिनके लिए ₹500 महीना म्युचुअल फंड में निवेश करना काफी मुश्किल होता है।

वह चाहते तो है म्युचुअल फंड (MUTUAL FUNDS) में निवेश करना लेकिन आर्थिक समस्या की वजह से निवेश करने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे ही परिवारों के लिए एक ऐसी स्कीम आई है जिसमें वह आसानी से पैसा लगा सकते हैं। जी हां इस स्कीम के अंतर्गत आपको मात्र ₹100 महीने में निवेश करना होगा। आइए जानते हैं विस्तार से।

कैसे करें Mutual Funds में निवेश

किसी भी म्युचुअल फंड (MUTUAL FUNDS) में निवेश करने की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें निवेशकों को SIP के जरिए पैसा इन्वेस्ट करने का मौका मिलता है। SIP म्युचुअल फंड में निवेश करने का एक बहुत ही आसान और सुरक्षित तरीका होता है, जिसमें हर महीने एक निश्चित अमाउंट आपके बैंक अमाउंट से डेबिट हो जाता है। भारत में म्युचुअल फंड में पैसा लगाने वालों के बीच SIP निवेश का एक सबसे बेहतर और पॉपुलर तरीका साबित हुआ है।

जो भी निवेशक म्युचुअल फंड (MUTUAL FUNDS) में लंबी किस्त नहीं दे पाते हैं, ऐसे ही निवेशकों के लिए ₹100 मंथली SIP एक बेहतर और आसान तरीका है। जी हां एक व्यक्ति आराम से 100 रुपए महीने जोड़कर कंपाउंडिंग की वजह है से लंबे समय तक एक बड़ा फंड इकट्ठा कर सकता है। आज इस आर्टिकल से हम आपको ₹100 महीने जमा कर एक बड़ा फंड जुटाने का आसान तरीका बताएंगे।

क्या है SIP

SIP का मतलब होता है, "सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान" जोकि Mutual Funds में एक निवेशक के लिए निवेश करने का मुख्य तरीका माना जाता है। जैसे ही आप SIP के विकल्प का चयन करते हैं, हर महीने आपके बैंक अकाउंट से एक निर्धारित समय पर राशि कटकर SIP में निवेश हो जाती है। पिछले दो से तीन दशक के म्युचुअल फंड पर नजर डालें, तो हमें अंदाजा लग जाएगा कि म्यूचुअल फंड से लोगों को कितना जबरदस्त रिटर्न मिला है।

आपको बेहतर रिटर्न के लिए बेहतर फंड का चयन करना भी आवश्यक है। अगर आप भी म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो किसी वित्तीय सलाहकार की सहायता से म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं।

लोग बढ़ चढ़कर लगा रहे पैसा

जानकारी के लिए बता दे कि जब से निवेशकों के हित को ध्यान में रखते हुए ₹100 मंथली SIP की सुविधा शुरू हुई, तब से रिटेल निवेशक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने लगे है। जी हां इस सुविधा का लाभ न सिर्फ शहरी इलाके के लोग बल्कि ग्रामीण इलाकों के लोग भी उठा रहे हैं। इन्हीं कारणों से पिछले कुछ महीनो में Mutual Funds के फ्लो में तेजी देखने को मिल रही है।

SIP के क्या है फायदे

निवेशकों के लिए SIP में निवेश करना काफी बेहतर साबित होता है। जी हां इसमें निवेशकों को कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है और लंबे समय तक निवेश करने पर ज्यादा रिटर्न की संभावना भी रहती है। अगर आप लंबे समय तक SIP में निवेश करते हैं तो कंपाउंडिंग की ताकत से आपके निवेश में काफी हद तक बढ़ोतरी हो सकती है।

20 सालों तक ₹100 की SIP पर इतना रिटर्न

SIP में लंबे समय तक निवेश करके लोग एक बड़ी रकम इकट्ठा कर सकते हैं। जी हां उदाहरण के रूप में अगर आप हर महीने ₹100 SIP करते हैं, तो आपको इस पर 12 फ़ीसदी सालाना का रिटर्न मिलता है‌। फिर अगले 20 सालों तक यही प्रक्रिया दोहराने पर आप 99,914.79 का फंड इकट्ठा कर सकते हैं।

वहीं अगर आपको इस पर 15 फीसदी रिटर्न मिलता है, तो फिर आपको 1,151,595 तक का फंड मिल सकता है। बाजार में कई ऐसी फंड स्कीम मौजूद है जिन्होंने लंबे समय में काफी बेहतर और बड़ा रिटर्न दिया है।

कुल निवेश रकम- 24 हजार रुपये
कुल ब्याज- 75,915 रुपये
टोटल वेल्थ- 99,914 रुपये (12% सालाना)
टोटल वेल्थ- 1,51,595 रुपये (15% सालाना)

30 सालों तक ₹100 की SIP पर इतना रिटर्न

अगर आप हर महीने ₹100 इकट्ठा करके 30 सालों तक के लिए SIP में निवेश करते हैं, तो 12 फ़ीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से आप 3,52,991 रूपए इकट्ठा कर लेंगे। अगर आपको इस निवेश पर 15 फ़ीसदी रिटर्न का लाभ मिलता है, तो आप 7,00,982 रुपए आराम से इकट्ठा कर सकते हैं।

कुल निवेश रकम- 36 हजार रुपये
कुल ब्याज- 3,16,991 रुपये
टोटल वेल्थ- 3,52,991 रुपये (12% सालाना)
टोटल वेल्थ- 7,00,982 रुपये (15% सालाना)

आप दी गई तालिका से इस बात पर गौर कर सकते हैं कि मात्रा ₹100 महीने की SIP में निवेश कर आप इतनी बड़ी राशि इकट्ठा कर सकते हैं। अगर इसी तरह निवेशक ₹5,000 महीने या ₹10,000 महीने की SIP के विकल्प का चयन करते हैं, तो आप अंदाजा लगा लीजिए कि आप कितना बड़ा फंड इकट्ठा कर सकेंगे। ऐसी स्थिति में आप भी थोड़ा-थोड़ा पैसा इकट्ठा कर लंबे समय में बड़ा फंड इकट्ठा कर सकते हैं।

जी हां आपके सामने ₹100, ₹500, 1000 रुपए या फिर इससे भी अधिक राशि के ऑप्शन मौजूद हैं, जिनमें जमा कर आप भविष्य में Mutual Funds से बड़ी धनराशि जुटा सकते हैं।

READ MORE : Gold-Silver Price : दिवाली से पहले सोने और चांदी की कीमतों में आई जबरदस्त तेजी, जानिए आज के ताजा भाव