नेटफ्लिक्स (Netflix) ने अचानक कई यूजर्स को जोरदार झटका दिया है। जी हां नेटफ्लिक्स (Netflix) ने कहा कि वह पुराने आईफोन और आईपैड के लिए अपना यह सपोर्ट बंद कर देंगे। कंपनी जोरो से अपडेट करने की तैयारी में है, और उसे अपने इन एप्स को चलाने के लिए अब iOS 17 या iPados 17 चाहिए। अगर आपके पास पहले जेनरेशन और पांचवी जेनरेशन का आईपैड है, तो आप नेटफ्लिक्स के नए अपडेट को नही कर पाएंगे।

इन फोन और टैबलेट्स पर नेटफ्लिक्स (Netflix) का पुराना ऐप तो काम करेगा लेकिन इसके नए फीचर्स या अपडेट आपको नहीं मिल सकेंगे।

किस फोन को नहीं सपोर्ट करेगा Netflix

अब ऐपल का iOS 18 हो रहा है, लेकिन यह किन आईफोन को सपोर्ट करेगा इसकी पुष्टि करते हुए नेटफ्लिक्स (Netflix) बताया कि अब iOS 16 और iPados 16 को सपोर्ट नहीं कर सकेगा। वही iOS 17 या उसके बाद वाले वर्जन चलाने के लिए नेटफ्लिक्स (Netflix) ऐप को अपडेट कर देगा।

अगर आपके पास पुराने आईफोन या आईपैड मौजूद है, तब भी आप नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल तो कर सकते हैं, लेकिन इसके नए फीचर्स या बग्स के सुधार आपको नहीं मिल सकेंगे। हालांकि वेब ब्राउज़र के माध्यम से आप नेटफ्लिक्स का लाभ उठा सकते हैं।

लिस्ट में कौन से आईफोन शामिल

ऐसी कौन से आईफोन होंगे जिन पर नेटफ्लिक्स का नया ऐप अपडेट नहीं हो सकेगा जी हां इस लिस्ट में iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone X, Apple के पहले जनरेशन का iPad Pro और iPad 5 टैबलेट शामिल है, जिन पर नेटफ्लिक्स के नए ऐप का अपडेट नहीं हो सकेगा ।

नेटफ्लिक्स के ऐसे यूजर्स जिनके पास iOS 16 पर चलने वाले ऐपल डिवाइस मौजूद है उन्हे भी नेटफ्लिक्स ऐप के मौजूदा वर्जन को अपने अकाउंट में एक्सेस करना होगा। लेकिन आगामी समय में यह काम करना बंद कर सकता है।‌ इसका मतलब साफ है कि iOS 17 य iPados 17 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले फोन नेटफ्लिक्स के इस लेटेस्ट वर्जन को सपोर्ट नहीं कर सकेंगे।

कुछ ऐसा ही व्हाट्सएप में भी आता है नजर

किसी भी पुराने वर्जन पर अगर ऐप का सपोर्ट करना बंद हो जाता है तो वह उसकी सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर किया जाता है। कुछ ऐसा ही प्रत्येक वर्ष व्हाट्सएप की सिक्योरिटी को लेकर भी होता रहता है। अक्सर देखा जाता है कि कंपनी सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए कुछ पुराने एंड्रॉयड और iOS मॉडल पर अपने नए सपोर्ट को खत्म कर देती है। जी हां इसका मतलब यह है की कंपनी की तरफ से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम और पुराने OS पर अपने लेटेस्ट अपडेट को सपोर्ट नहीं करने देती।

जल्द ले सकती है एक्शन

नेटफ्लिक्स की तरफ से यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि वह अपने नए सॉफ्टवेयर पर ध्यान देते हुए यूजर्स का अनुभव बेहतर बनाना चाहते हैं। अभी कंपनी ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है कि पुराने फोन और टैबलेट के लिए वह सपोर्ट कब तक बंद करेंगे, लेकिन जल्द ही ऐसा किया जा सकता है अगर आप भी नेटफ्लिक्स (Netflix) के नए फीचर्स का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको भी अपने फोन और टैबलेट को अपडेट करना पड़ेगा।

READ MORE : Redmi : दिवाली के खास अवसर पर रेडमी के इस फोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानिए क्या है कीमत