SALMAN KHAN के शो 'बिग बॉस 18 (BIGG BOSS 18)' का ग्रैंड प्रीमियर हाल ही में आयोजित हुआ, जिसमें 18 कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य (ANIRUDDHACHARYA) भी शामिल हुए, जिन्होंने सलमान और अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत की। उन्होंने सलमान को भगवत गीता भेंट की, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा।

पुराना वीडियो फिर से हुआ वायरल

इस मुलाकात के बाद अनिरुद्धाचार्य (ANIRUDDHACHARYA) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे सलमान खान (SALMAN KHAN) पर इशारों-इशारों में टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने हिट एंड रन मामले का जिक्र किया था। अनिरुद्धाचार्य का यह कहना था कि फिल्म निर्माता गरीबों के लिए क्या कर रहे हैं, जब वे फुटपाथ पर सोने वालों के ऊपर गाड़ी चढ़ाते हैं।

ट्रोल्स के निशाने पर अनिरुद्धाचार्य

अनिरुद्धाचार्य के इस वीडियो के चलते उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि उन्होंने सलमान को गीता क्यों भेंट की, जबकि पहले वह सलमान के खिलाफ बयान दे चुके थे। एक यूजर ने लिखा, "क्या जरूरत थी इसे सलमान को गीता देने की?" वहीं, दूसरे ने कहा, "बाबा अनिरुद्धाचार्य जी सलमान खान के साथ। 70 में क्या जोड़े 17 हो जाए।"

SALMAN KHAN का हिट एंड रन केस

गौरतलब है कि अनिरुद्धाचार्य का इशारा सलमान खान के 2002 के हिट एंड रन केस की ओर था, जिसमें सलमान की गाड़ी फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ गई थी। इस मामले में अभिनेता को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें हाई कोर्ट ने बरी कर दिया था। इस पर ना तो सलमान और ना ही अनिरुद्धाचार्य ने कोई प्रतिक्रिया दी है।

READ MORE : नीता अंबानी और रेखा का है पुराना नाता, नीता ने गले लगा कर बोली एक ही स्कूल में पढ़ते ...