AI : भारत में AI प्लेटफॉर्म को लेकर जोरदार तैयारियां की जा रही है। जी हां AI प्लेटफॉर्म को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कैबिनेट इंडिया AI मिशन को मंजूरी भी दे दी गई है। सरकार का इस मिशन को लाने का मुख्य उद्देश्य AI और AI वर्क फॉर इंडिया को बढ़ावा देना है। AI प्लेटफॉर्म के लिए अलग-अलग स्टेज रखी गई है, जिनका विभाजन 7 मुख्य स्टेजों में किया गया है। इस कड़ी में क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर्स, जिओ, अमेजन वेब सर्विस (AWS) और जापानी NTT के नाम शामिल है। क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर्स का नाम लिस्ट में सबसे आगे है।

जानकरों ने दिया बयान

Meity के एडिशनल सेक्रेटरी अभिषेक सिंह ने AI मिशन को लेकर कहा कि,

'हमें इंडस्ट्री से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। अभी ट्रेनिंग मॉडल की अपेक्षा इंटरफेसिंग की डिमांड अधिक है। 30 से अधिक कंपनियों द्वारा इस प्रपोजल की रिक्वेस्ट की गई है। यह डेटा सेंटर प्लेयर है, हाइपर स्केलर -ग्लोबल और भारतीयों के नाम भी इसमें शामिल है।'

हालांकि अब तक इस मामले पर कोई आखिरी फैसला नहीं लिया गया है। जी हां सरकार की तरफ से इस मिशन पर जोरदार से तैयारी हो रही हैं।

AI मिशन को मिल सकती है सरकार से मंजूरी

अभिषेक सिंह ने आगे कहा कि, इन कंपनियों की लिस्ट में जिओ का नाम भी शामिल है। जिओ के साथ-साथ AWS, NTT, और Yotta की भी नजरे इस पर टिकी हुई है। इस मिशन को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा 10,371,.92 करोड़ का बजट रखा गया। इस मिशन को लेकर सरकार का यही सपना है कि यह मिशन जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए।

ET रिपोर्ट के अनुसार हम इस मिशन की आखिरी स्टेज तक पहुंच चुके हैं, साल के आखिरी तक इस पर फैसला भी लिया जा सकता है। हम यही चाहते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति AI Commute का लाभ उठा सके।

सरकारी कामकाज में नजर आएगा AI

सरकार की तरफ से इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा, और बहुत जल्द ही यह सरकारी सेवा में शामिल भी हो जाएगा। इसकी सहायता से बहुत से काम करने में आसानी हो जाएगी। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली टेलीकॉम कंपनी जिओ का नाम AI की लिस्ट में सबसे आगे नजर आ रहा है, क्योंकि उनका लाडला आकाश अंबानी ही इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है।

वह इस पूरे सिस्टम को अपग्रेड करने के प्रयास में लगे हुए हैं। इस प्रोजेक्ट को लेकर मुकेश अंबानी भी बहुत अधिक इंटरेस्टेड हैं, और अभी कुछ समय पहले ही उन्होंने इसका ऐलान किया था।

Read More : Business Idea : मात्र 20000 से शुरू करें सालों साल चलने वाली इस बिजनेस की शुरुआत, लाखों की होगी कमाई