Abhishek Bachchan : अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) बॉलीवुड के ऐसे सितारे हैं जो अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं। हाल ही में अभिषेक बच्चन अभिनेता शूजीत सरकार की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं। इसी फिल्म के प्रमोशन को लेकर अभिषेक बच्चन मोस्ट पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में पहुंचते हैं।
इस दौरान पिता-पुत्र की यह जोड़ी केबीसी (KBC) के मंच पर जमकर मस्ती करते नजर आई। इसके साथ-साथ दोनों ने फिल्म के प्रमोशन को लेकर बहुत सी बातें भी शेयर की। इसी बीच अपनी बेटी आराध्या को लेकर अभिषेक बच्चन भावुक हो उठे।
फिल्म को लेकर Abhishek Bachchan ने दिया बयान
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) केबीसी 16 के मंच पर फिल्म आई 'वांट टू टॉक' के प्रमोशन के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने फिल्म को लेकर बताया कि उनकी यह फिल्म एक सिंगल पिता की इमोशनल कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में Abhishek Bachchan, अर्जुन सेन का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। जी हां वह इस फिल्म में अर्जुन सेन (Arjun Sen) के रूप में एक ऐसे पिता का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं, जिसे अपनी ही बेटी के साथ अपने अपने रिश्तों में आई दूरी का सामना करना पड़ रहा है।
इसके साथ-साथ Abhishek Bachchan ने आगे बताया कि इस फिल्म में अर्जुन का किरदार पूर्ण रूप से अपनी बेटी के लिए समर्पित है। जी हां अपनी बेटी के साथ किए हुए एक ऐसे वादे से जो अपनी बेटी को हमेशा यह विश्वास दिलाता है कि चाहे जीवन की कैसी भी स्थिति क्यों ना हो, वह हमेशा उसके साथ रहेंगे।
आराध्या पर कह दी ऐसी बात
'आई वांट टू टॉक' फिल्म के प्रमोशन के दौरान अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने केबीसी 16 (KBC 16) के मंच पर अपनी बेटी आराध्या (Aradhya Bachchan) को लेकर एक ऐसी बात कही जिसे सुनकर सभी भावुक हो उठे। जी हां उन्होंने कहा आराध्या मेरी बेटी है और सुजीत दा के पास भी दो बेटियां हैं। हम सभी गर्ल डैड हैं। इस प्रमोशन को हम सब बहुत ही अच्छे ढंग से समझते हैं।
इसके साथ ही Abhishek Bachchan ने बताया कि जिस तरह से इस फिल्म में उन्होंने अपने किरदार को लेकर अपनी बेटी से बहुत से वादे किए हैं, बिल्कुल वैसे ही वह अपनी बेटी आराध्या के साथ भी अपने वादों को निभाना चाहते हैं। वह अपनी बेटी आराध्या की शादी में जमकर डांस करना चाहते हैं।
अभिषेक ने ऐसा बयान उस समय दिया जब अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक के चर्चे जोरों शोरों से चल रहे हैं। हालांकि इन अफवाहों पर अब तक एक्टर अभिषेक बच्चन या एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं दिया गया है।
अफवाहों पर अमिताभ ने लगाया विराम
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के तलाक को लेकर इस समय अफवाहें जोरों शोरों से चल रही है। लेकिन अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 21 नवंबर को अपने ब्लॉग पर इन अफवाहो पर चर्चा करते हुए कहा कि जब तक हमारे सामने किसी बात को लेकर सच्चाई ना आ जाए, तब तक उस बात को झूठ ही माना जाना चाहिए। अमिताभ बच्चन का दिया गया यह बयान इस समय सुर्खियों का विषय बना हुआ है, क्योंकि अमिताभ का यह बयान इन अफवाहों पर एक विराम की तरह साबित हो रहा है।
अभिषेक की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' पर रिएक्शन
22 नवंबर 2024 को अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वांट टू टॉक सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अभिषेक के साथ-साथ अहिल्या बामरू, बनिता संधू, जॉनी लीवर, पर्ल डे और पियरले माने जैसे कई कलाकार किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस फिल्म को लेकर दर्शकों ने मिली जुली प्रतिक्रिया जाहिर की है। जी हां जहां कई लोग इस फिल्म को दिलचस्प बता रहे हैं, वही कुछ लोगों का कहना है की फिल्म में कई जगहों पर यह थोड़ी धीमी नजर आ रही है।
Read More : Varun Dhawan और कीर्ति सुरेश की जोड़ी का धमाका, ‘नैन मटक्का’ सॉन्ग से बढ़ी फैंस की उम्मीदें