Aadhar card : आधार कार्ड प्रत्येक नागरिक के लिए बहुत ही आवश्यक दस्तावेज माना जाता है। बिना आधार के किसी व्यक्ति का कोई अस्तित्व ही नहीं होता। आज के समय में आधार के बिना कोई भी काम संभव नहीं हो सकता, फिर चाहे बात कहीं इनकम टैक्स भरने की हो रही हो या किसी सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाने की या फिर किसी पद पर आवेदन करने की, यहां तक की आधार कार्ड पर आप पर्सनल लोन भी ले सकते हैं।

मौजूदा समय में बहुत सी बैंकिंग संस्थाएं ऐसी हैं, जो हमें तुरंत ₹10,000 से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध करा रही है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको आधार कार्ड से इंस्टेंट लोन ओं आधार कार्ड लेने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे।

Aadhar card से कैसे प्राप्त करें लोन

बहुत से लोग सोचते हैं कि जिस तरह से हम क्रेडिट कार्ड पर लोन ले सकते हैं, ठीक वैसे ही आधार कार्ड (Aadhar card) का उपयोग करके भी हम लोन उठा सकते हैं। पर सच्चाई तो कुछ और ही है। आज तक ऐसा कोई लोन नहीं बना कि जो सिर्फ अगर हमारे पास आधार कार्ड होने मात्र से मिल जाए।

आधार कार्ड (Aadhar card) ऐसे आवश्यक दस्तावेज में से एक है जिसका उपयोग हम लोन अप्लाई करते समय कर सकते हैं, आप अपने आधार कार्ड का उपयोग करके लोन प्राप्त कर सकते हैं बशर्तें आप बैंक की अन्य शर्तें पूरे करते हो। अगर आपको पर्सनल लोन की आवश्यकता है तो आप अपने आधार कार्ड के माध्यम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

कैसे करें लोन के लिए अप्लाई

अगर आप भी अपने आधार कार्ड (Aadhar card) के माध्यम से लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले संबंधित बैक की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना होगा। फिर वेबसाइट के मुख्य पेज Login पर क्लिक करें। अब अपनी ऑनलाइन नेट बैंकिंग आईडी दर्ज करने के साथ-साथ पोर्टल पर लॉगिन करें। फिर मुख्य पेज पर लोन स्कीम्स की डिटेल पर जाएं फिर आप अपने मुताबिक पर्सनल लोन या आधार कार्ड पर्सनल लोन पर क्लिक करें। फिर जितनी भी राशि का आपको लोन चाहिए उसका चयन करें।

ब्याज की गणना करने के लिए आप ऋण समयावधि तथा मासिक किस्तों को निर्धारित करें। इसके बाद Apply Now पर क्लिक करें। फिर ऋण आवेदन पत्र पर अपनी पूरी व्यक्तिगत जानकारी अंकित करें, वही आधार कार्ड (Aadhar card) के साथ मांगे गए अन्य दस्तावेजों को भी बताए गए फॉर्मेट के अनुसार अपलोड करें।

इसके बाद जो भी जानकारी आपने अंकित की है एक बार पुनः उसकी जांच कर ले। फिर इसके बाद सरकार या बैंक की तरफ से आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी। अगर सारे तथ्य सही पाए गए तो आवेदन की गई ऋण की राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

Read More: UP Government : यूपी के किसानों के लिए योगी सरकार लाई बड़ी सौगात, इस खेती पर दे रही 12,000 काअनुदान, जाने कैसे करे आवेदन